एमडी पब्लिक स्कूल में मनाया दीपावली पर्व

0
329
Panipat News/Diwali festival celebrated in MD Public School
Panipat News/Diwali festival celebrated in MD Public School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वार्ड – 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में दीपों का पर्व दीपावली को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए  गंगा, कावेरी, सरस्वती हाउस के बच्चों ने दीपावली से संबंधित विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत  कृष्णा हाउस के बच्चे झूम झूम नाचे हनुमाना गीत पर खूब झूम झूम कर नाचे। इस अवसर पर राम दरबार भी सजाया गया। स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान ने सभी बच्चों को व अध्यापकों को दीपावली पर्व की खूब-खूब बधाई दी व संदेश देते हुए कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर हमें दिए अवश्य जलाने चाहिए। घी व तेल के दीए वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में भी सहायक होते हैं।

 

Panipat News/Diwali festival celebrated in MD Public School
Panipat News/Diwali festival celebrated in MD Public School

विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई

विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तो प्री नर्सरी से लेकर केजी कक्षा तक के बच्चों के लिए पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा प्रथम से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं की सजावट भी की। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, लीना अगी, ज्योति ग्रोवर, मनजीत, अर्चना, सविता, लीना अरोड़ा, भारती, खुशबू निधि शर्मा, कामना, भावना, शालू, दीक्षा, निधि, दीपिका वनीता, भावना, प्रियंका, डेजी, जॉनी शर्मा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook