दिव्यांग सहायता शिविर में 220 दिव्यांग पहुंचे 

0
220
Panipat News/Divyang Aid Camp 
Panipat News/Divyang Aid Camp 
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारत विकास परिषद व जैन समाज के द्वारा लगाया गया दिव्यांग सहायता शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। लगभग 40 दिव्यांगों के साइज लिए गए, सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह निशुल्क रही। दिव्यांगों को लाने के लिए एंबुलेंस बस स्टैंड व सेक्टर 13-17 के कट पर खड़ी रही। इस पूरे शिविर में लगभग 220 दिव्यांग पहुंचे और उनमें से 170 दिव्यांग भाई-बहनों के साइज लिए गए तथा सभी अंग हिसार स्थित अंगशाला में बनने के लिए भेज दिए गए।

सारे अंग लगभग 40 से 50 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे

यह सारे अंग लगभग 40 से 50 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे, तब सभी को बुलाकर सभी अंग उनको लगाए जाएंगे। आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण गुप्ता प्रांत सचिव हरियाणा मध्य, योगेश गोयल शाखा अध्यक्ष पानीपत, सिद्धार्थ अग्रवाल शाखा कोषाध्यक्ष पानीपत, अजय गुप्ता शाखा अध्यक्ष लव-कुश शाखा, सुनील चिंदा, कृष्ण अग्रवाल वा जैन समाज से प्रधान जगदीश जैन, सबके प्रिय विजय जैन व महासचिव राजीव जैन, मंत्री राजिंदर जैन, जय भगवान उपस्थित रहे।