पानीपत। गुरु पूर्णिमा अर्थात गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पावन दिवस। इस पावन दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए गुरु पूजा का आयोजन किया गया। गुरु पूजा गुरु पूजा अमनज्योति व दीपक सिंघल के द्वारा करवाई गई।
गुरुमय भजनों से संपूर्ण वातावरण गुरुमय हो गया
इसके पश्चात दिव्य भजन संध्या में आशु मनचंदा, नमन गोयल द्वारा गाए गए गुरुमय भजनों से संपूर्ण वातावरण गुरुमय हो गया व उपस्थित श्रोतागढ़ गुरु भजनों ओम जय गुरु ओमकारा, गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु ओम गुरु ओम, मधुबन की लताओं में इत्यादि पर झूम उठे। गुरु पूर्णिमा वह दिन है जब भक्त पूर्ण कृतज्ञता से भरकर ऊपर उठता है और गुरु से प्राप्त महान ज्ञान के लिए आभार प्रकट करता है। यह समीक्षा करने का समय है कि आपने अपने जीवन में कितना ज्ञान अर्जित किया है और आप ज्ञान में कैसे बढ़ रहे हैं।
मंच का संचालन मोनिका गुप्ता ने किया
कृतज्ञता और नम्रता मिलकर साधक के भीतर एक सच्ची प्रार्थना को प्रस्फुटित करते हैं। गुरु पूर्णिमा भक्ति और कृतज्ञता में उत्सव मनाने और ऊपर उठने का समय है। दिव्या भजन संध्या कार्यक्रम में मंच का संचालन मोनिका गुप्ता द्वारा किया गया व इसके अतिरिक्त समस्त आर्ट ऑफ लिविंग टीचर एवं वॉलिंटर व मुख्य रूप से नमन गोयल, विश्व गर्ग, यतिन कथूरिया, चिराग जैन, निकित अरोड़ा, सागर गर्ग, शिवम गर्ग, मुस्कान अरोड़ा, हरप्रीत सिंह आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई।