Panipat News बीए इकोनॉमिक्स में पाइट एनसीआर की दिव्या और भाविका गुप्ता बनीं यूनिवर्सिटी टॉपर

0
148
Divya and Bhavika Gupta became university toppers
पानीपत। समालखा स्थित पाइट एनसीआर कॉलेज की दिव्या सोन और भाविका गुप्ता ने बीए इकोनॉमिक्स में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में दोनों बेटियों ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। इसके अलावा 11 और छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप 10 में स्थान बनाया है। सभी छात्राओं को कॉलेज में सम्मानित किया गया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने बताया कि बीए इकोनॉमिक्स में रितिका ने यूनिवर्सिटी में तीसरा, मानसी और लिविया ने आठवां, स्‍वाती ने नौवां स्थान हासिल किया। बीए इंग्लिश ऑनर्स में आंचल ने चौथा, ज्योति ने सातवां, अर्पिता ने आठवां और तमन्ना ने नौवां स्थान हासिल किया। बीकॉम ऑनर्स में नियति ने दसवां स्थान हासिल किया। पाइट के सचिव सुरेश तायल,  वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, पाइट एनसीआर के प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज ने छात्राओं को प्रेरित किया।