Aaj Samaj (आज समाज),District Task Force Meeting,पानीपत : जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से नई कॉलोनियां का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारी किसी भी प्रकार का प्रेशर न माने। जो कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियों का निर्माण करेंगे उनके खिलाफ जरूरत पड़ने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज करने में भी संकोच नहीं बरता जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि ईमानदारी एक ऐसा नशा है जो अलग ही दिखाई पड़ता है। हमें ईमानदारी से कार्य करके जनमत का दिल जितना है।
- जिला टास्क फोर्स की बैठक में मांगी प्रगति रिपोर्ट
अब प्रशासन सख्ती से पेश आएगा
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने की कड़ी में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा चुकी है। कोई भी कॉलोनाइजर अगर भविष्य में इन आदेशों के विपरीत कार्य करता है तो उसके खिलाफ अब प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। उपायुक्त ने कहा कि हमें जो भी कार्य करना है वह संविधान के दायरे में रहकर करना है क्योंकि जो लोग संविधान के दायरे में रहकर कार्य करते हैं वे किसी से न तो प्रभावित होते हैं व न ही उन्हें किसी प्रकार का डर सताता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भय मुक्त, दबाव मुक्त होकर कार्य करें। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश कुमार सोनी व डीटीपी सुनील आंतिल, तहसीलदार पानीपत वीरेन्द्र कुमार गिल व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- PM Modi Address US Parliament: भारत में विविधता जिंदगी जीने का प्राकृतिक तरीका
- Jammu-Kashmir Terrorism News: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर
- PM Modi Speech In US Parliament: आतंकवाद आज भी दुनिया के लिए गंभीर खतरा
- Opposition Unity Meeting At Patna: बीजेपी के खिलाफ पटना में विपक्ष की बैठक शुरू, 15 दलों के नेता मीटिंग में मौजूद
Connect With Us: Twitter Facebook