मलेरिया व डेंगू को लेकर जागरुक रहें जिलावासी : उपायुक्त सुशील सारवान

0
280
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला के लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से जिला वासियों को बचाना बहुत जरूरी है। मलेरिया व डेंगू जैसी बिमारियों का सत्र नवम्बर माह तक ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने इंतजामों में कोई भी कसर ना छोड़ी जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में इन बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता में अपना अहम योगदान अवश्य दें।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन