District Police’s Campaign Against Liquor Smugglers : शराब तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी

0
148
Panipat News/District police's campaign against liquor smugglers continues
Panipat News/District police's campaign against liquor smugglers continues
  • अलग अलग स्थान से दो आरोपी गिरफ्तार, 62 बोतल अवैध देसी शराब बरामद

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत

 

District police’s campaign against liquor smugglers continues : सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को अवैध अंग्रेजी व देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 62 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस की टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान खटीक बस्ती में मौजूद थी।

 

7 बोतल, 16 अध्धे व 48 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संत रविदास धर्मशाला के पास एक युवक प्लास्टिक के कट्टे में शराब छुपाकर गली में अवैध रूप से शराब को बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो गली में एक युवक पुलिस टीम को देखकर प्लास्टिक के कट्टे को लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर आरोपी युवक को काबू कर कट्टे की तलाशी ली तो 7 बोतल, 16 अध्धे व 48 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। बरामद शराब का लाईसैंस व परमिट मांगा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुनील पुत्र श्याम लाल निवासी जगजीवन राम कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें

इसी प्रकार थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने मतलौडा में गोगा मेड़ी चौक पर दिलबाग पुत्र बलवान सिंह निवासी महलाना हाल राम नगर मतलौडा को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 4 बोतल देसी शराब मार्का जगाधरी, 4 बोतल व 16 अध्धे देसी शराब मार्का रसीला संतार व 77 पव्वे देसी शराब मार्का चार्ली संतरा बरामद हुई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी दिलबाग के खिलाफ थाना मतलौडा में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जूआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook