आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : चुनाव के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आई तो आरोपी के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को जिला मे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त माहोल मे संपन्न करवाने व कानून एवं व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देशानुसार आज थाना चांदनी बाग, थाना सदर, थाना मतलौडा, थाना समालखा, थाना सनौली व थाना बापौली क्षेत्र मे जिला पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल, थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर राम निवास, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अत्तर सिंह व थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च विभिन्न मार्गों से होकर निकला
थाना चांदनी बाग क्षेत्र में फ्लैग मार्च गांव उग्राखेड़ी, रिसालू व निम्बरी गांव में विभिन्न मार्गों से होकर निकला। थाना सदर क्षेत्र में गांव गांजबड़, महमदपुर, बाबरपुर व गांव बोहली में विभिन्न मार्गों से होकर निकला। थाना मतलौडा क्षेत्र में गांव मतलौडा, आसन कला, आसन खुर्द, कवि, नारा, मतलौडा, नोरा, अहमदपुर माजरा, उरलाना, अहर, पाथरी व गांव सींक में विभिन्न मार्गों से होकर निकला। थाना समालखा क्षेत्र में गांव गढ़ी छाजू, आट्टा, जौरासी, हथवाला, बिलासपुर, पट्टीकल्याणा में विभिन्न मार्गों से होकर निकला। थाना सनौली क्षेत्र में छाजपुर कुराड़ धनसौली में विभिन्न मार्गों से होकर निकला। इसी प्रकार थाना बापौली क्षेत्र में गांव बापौली, गोयला खुर्द, बिहौली व शहरमालपुर में फ्लैग मार्च विभिन्न मार्गों से होकर निकला।
गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त माहोल मे संपन्न करवाने तथा आमजन को निर्भिक होकर मतदान करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को शांतिपूर्वक निपटान करवाना हम सब की जिम्मेदारी है और इसमें आमजन की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने इस दौरान जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे। शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। अपराधिक प्रवृति के लोगों पर जिला पुलिस की विशेष नजर है।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद
ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा