जीटी रोड पर जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिला पुलिस विभाग ने रोड किनारे ब्लाक नालों व सीवरेज की करवाई सफाई

0
294
Panipat News/District Police Department got the roadside block drains and sewerage cleaned
Panipat News/District Police Department got the roadside block drains and sewerage cleaned
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप कुमार ने शहर में जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उक्त स्थानों को चिन्हित कर एलएंडटी के कर्मचारियों के सहयोग से जाम सीवरेज व नालो की सफाई करवाई। उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने बताया जीटी रोड के साथ बने नाले व सीवरेज ब्लाक होने की वजह से बारिस के दौरान जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसकी वजह से वाहन चालको को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

जीटी रोड पर जलभराव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी

गत दिनों हुई बारिश से संजय चौक, खादी आश्रम व अनाज मंडी कट के आस पास जीटी रोड पर जलभराव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने मुश्तैदी के साथ लगातार ड्यूटी पर तैनात रहकर इस स्थिति को बखूबी संभालते हुए वाहन चालकों को जाम की स्थिति से निजात दिलाई। उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में समस्या का समाधान निकालते हुए उन्होंने टीम के साथ उक्त स्थानों को चिन्हित किया।

 

 

Panipat News/District Police Department got the roadside block drains and sewerage cleaned
Panipat News/District Police Department got the roadside block drains and sewerage cleaned

खुदाई करवाकर विभिन्न स्थानों पर लोहे के जाल भी लगवाए गए

एलएंडटी के कर्मचारियों के सहयोग से जीटी रोड पर संजय चौक, खादी आश्रम व अनाज मंडी कट के पास जाम सीवरेज व नालो की जेसीबी से सफाई करवाई। संजय चौक के समीप जीटी रोड के साथ सीवरेज के पाइप मिट्टी, प्लास्टिक व कचरे से अटे होने के कारण ब्लाक थे। इनकी खुदाई करवाकर विभिन्न स्थानों पर लोहे के जाल भी लगवाए गए। उन्होंने बताया जल भराव की वजह से जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। मानसून के दौरान शहर में जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति न हो और अगर हो तो उससे तत्काल निपटा जाए इसके लिए जिला पुलिस भरसक प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन