- दो साल से पानीपत में अलग-अलग जगह पर रह रही है और शराब पीने की आदी है आरोपी महिला
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत बतरा कॉलोनी से गत रविवार को अपहृत किए 4 वर्षीय बच्चे नितिन को जिला पुलिस ने 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेलवे कॉलोनी मजदूर युनियन ब्रांच के पीछे से सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। आरोपी महिला की पहचान रीना मुंडा निवासी लखीमपुर आसाम के रूप में हुई है। थाना पुराना औद्योगिक में बतरा कॉलोनी निवासी द्रोपती पत्नी सोनू ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पास दो बच्चे है। 6 नवम्बर को 4 वर्षीय बड़ा बेटा नितिन घर के बाहर गली में खेल रहा था। वह छोटे बेट को संभाल रही थी। बेटे नितिन को कोई अज्ञात महिला अपहरण करके ले गई।
एसपी ने थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को क्षेत्र में कॉम्बिंग के निर्देश दिए
द्रोपती की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने अपहृत बच्चे व आरोपी महिला की क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी थी। एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी सहित सभी सीआईए प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए। पुलिस की पांच टीमें उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में अपह्रत बच्चे व आरोपी महिला की तलाश में जुटी थी। कॉलोनी में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चैक किया तो कैमरे में एक महिला बच्चे नितिन का हाथ पकड़े उसे ले जाते हुए दिखी। एसपी शशांक कुमार सावन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार अल सुबह सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को क्षेत्र में कॉम्बिंग के निर्देश दिए।
उसने भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था
जिला की 70 प्रतिशत पुलिस फोर्स सुबह 7 बजे से ही जिला में सार्वजनिक स्थानों सहित कॉलोनियों में लोगों को मोबाइल में बच्चे व आरोपी महिला की फोटा दिखाकर तलाश में जुटी हुई थी। सीआईए टू व थाना पुराना औद्योगिक की सयुक्त टीम कॉम्बिंग के दौरान रेलवे कॉलोनी में रेलवे मजदूर युनियन ब्रांच के पिछे पहुंची तो आरोपी महिला बच्चे को गोद में लेकर भीख मांगते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने अपहृत 4 वर्षीय नितिन को सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी पहचान रीना मुंडा निवासी लखीमपुर आसाम के रूप में बताई। उप पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में आरोपी महिला रीना मुंडा से खुलासा हुआ कि वह दो साल से पानीपत में अलग-अलग जगह पर रह रही है और शराब पीने की आदी है। उसने भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था। बच्चे को गोद में देखकर लोग आसानी से भीख दे देते है।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम
ये भी पढ़ें :करनाल में निकला गुरु पर्व पर नगर कीर्तन
ये भी पढ़ें :बंगा से खटकड़ खुर्द संपर्क मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण