जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आर्य पीजी कालेज में किया जाएगा

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  14  अक्तूबर को प्रात: 10 बजे शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आर्य पीजी कालेज में किया जाएगा। इस उत्सव में विभिन्न विधाओं का आयोजन किया जाएगा। इन विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के कलाकारों, युवा, युवतियां जो चाहे विधार्थी, गैर विधार्थी, शहरी, ग्रामीण, संस्थाएं व क्लब भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि संगीत-शास्त्रीय गायन एकल – हिन्दुस्तानी व कर्नाटकी- में  अधिकतम समय सीमा 15 मिनट होगी, फिल्मी गीत मान्य नही होंगी, निर्णय स्वर,ताल,बोल, उच्चारण, राग, का चयन और सरंचना पर आधारित होगा।

फिल्मी संगीत मान्य नही हेागा

उन्होंने बताया कि शस्त्रीय वादन एकल में प्रतिभागी अपना वादन यन्त्र लेकर आयेंगे, सितार, बांसूरी, वीणा के लिए अधिकतम समय सीमा 15:00 मिनट तथा तबला व मृंदग के लिए 10:00 मिनट होगी, निर्णय विधा के गुण, स्वर, सरचना, कुल प्रभााव के आधार पर होगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हारमोनियम लाईट में अधिकतम समय सीमा 10:00 मिनट होगी, प्रतिभागी अपना वादय यन्त्र लेकर आयेगा, प्रस्तुति सुगम संगीत विधा में प्रस्तुत की जायेगी व फिल्मी संगीत मान्य नही हेागा, निर्णय लय, तकनीक, वादय, यन्त्र का प्रयोग, कुल आधार पर होगा।

निर्णय केवल गायन के आधार पर होगा

कुलदीप सिंह ने बताया कि गिटार में अधिकतम समय सीमा 10:00 मिनट होगी, प्रतिभागी अपना वादय यन्त्र लेकर आयेंगे, प्रस्तुति भारतीय व पाश्चात्य संगीत से हो सकती है, निर्णय लय, तकनीक, वादय यन्त्र, का प्रयोग, कुल प्रभाव के आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि लोक गीत में अधिकतम गायाकों की संख्या 10 होगी, लोक गीत मान्य हरियाणवीं परिवेश से हागी, अधिकतम समय सीमा नही होगा, निर्णय केवल गायन के आधार पर होगा।
उन्होंने बताया कि शास्त्री नृत्य व लोक नृत्य में अधिकतम समय सीमा 15 मिनट होगा, निर्णय ताल, तकनीक, अभिनव, भाव वेशभूषा, फुटवर्क, लय पर आधारित होगा, नृत्य से सम्बन्धित लिखित में वर्णन पंजीकरण से पहले हिन्दी व अंग्रेजी में उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा।

लोक नृत्य में साजिन्दों सहित अधितम प्रतिभागियों की संख्या 20 होगी

उन्होंने बताया कि लोक नृत्य में साजिन्दों सहित अधितम प्रतिभागियों की संख्या 20 होगी, इस विधा में नृत्य नाटिका मान्य नही है, अधितम समय सीमा 15 मिनट होगा, नृत्य के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण पंजीकरण के समय उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा, निर्णय निदम कोरियोग्राफी, वेशभुष, मेक-अप पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि नाटक (एकांकी) में माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी मान्य हेागा, अधिकतम समय सीमा 35 से 40 मिनट हेगी, प्रतिभागियों की अधिकतम समय सीमा 12 होगी, लघु नाटक मान्य नही होगी, प्रतिभागी अपना सैट, स्टैज, क्राकट, वेशभुषा व मैक-अप पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी मान्य होगा, अधिकतम समय सीमा 4:00 मिनट की होगी, प्रतिभागी को भाषण से संबंधित विषय दो मिनट पहले दिया जाएगा व निणर्य विषय, अभिनय, स्टेज, काकट, वेशभूषा व मैक-अप पर आधारित होगा।

क्रमश: एक हजार रुपए , 750 रुपए व 500 रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता श्रेणी में इस प्रतियोगिता में राज्य की लोककला, संगीत, नृत्य, नाटक एवं सभ्याचार के संबंध में प्रस्तुति दी जाएगी तथा प्रतिभागीयों की अधिकतम संख्या 10 होगी। इस श्रेणी में लोक परम्परा से संबंधी यह प्रस्तुति दी जाएगी, जो कि लुप्त होने के कगार पर है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमश: एक हजार रुपए , 750 रुपए व 500 रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। जो प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करेगा, वहीं हरियाणा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला पानीपत की ओर से भाग लेगा।
Anurekha Lambra

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

7 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

7 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

7 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

7 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

7 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

7 hours ago