आर्य महाविद्यालय में हुआ ज़िला स्तरीय युवा संवाद का आयोजन

0
213
Panipat News/District level youth dialogue organized in Arya College
Panipat News/District level youth dialogue organized in Arya College
  • नैंसी, अरुणिमा व मोहित ने मारी बाज़ी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता युवा संवाद – भारत@2047 का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत ज़िले के समस्त महाविद्यालयों की एनएसएस इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आग़ाज़ सभी द्वारा मिलकर एन एस एस गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने बताया की भारत सरकार के कार्यक्रम ‘भारत के पांच प्रण- एक युवा परिचय के अंतर्गत’ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आर्य महाविद्यालय को पानीपत जिले का नोडल कॉलेज बनाया गया है। इस कार्यक्रम में 18 से 22 वर्ष की आयु के पानीपत ज़िले के विभन्न महाविद्यालयों से एक स्वयंसेवक प्रति इकाई के हिसाब से एन एस एस वालंटियर्स ने भाग लिया।

प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया

प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने एन एस एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा नागपाल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पानीपत ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. अनुराधा सिंह और डॉ. विजय सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन डॉ मनीषा नागपाल व आयुषी ने किया। प्रतियोगिता में आर्य महाविद्यालय से नैन्सी व अरुणिमा पाल ने क्रमशः प्रथम व दूसरा स्थान तथा देशबंधु राजकीय महाविद्यालय से मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमांशी, संजीव, ज्योति व जसमीत ने अपने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ रामनिवास सहित कॉलेज स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : NTPC अपनी 30 प्रतिशत से अधिक नेटवर्थ को करेगी NTPC Green Energy में निवेश, मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें : RBI ने HDFC पर क्यों लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें : IREDA के IPO ​को मिली मंजूरी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 प्रतिशत का उछाल, 16 मार्च तक मिला 15.71 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook