जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी को

0
250
  • उपायुक्त सुशील सारवान करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को स्थानीय शिवाजी खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी खंडों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता महिलाएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिता में 18 से 30 आयु व 30 से ज्यादा आयु की महिलाएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगी।

चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर की साईकिल दौड़, 100 मीटर, 300 मीटर और 400 मीटर की दौड़ के अलावा पटेटो रैस, मटका रैस का आयोजन होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त सुशील सारवान करेंगे। इस मौके पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। शिविर में महिलाओं के खून की जांच की जाएगी। इसी कड़ी में आयुर्वैदिक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।