Panipat News : आर्य कन्या स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

0
264
Panipat News : आर्य कन्या स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
Panipat News : आर्य कन्या स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
  • प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने पांच प्राचार्य व बीस अध्यापकों को किया सम्मानित

Panipat News | पानीपत। आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन पानीपत में प्रतिष्ठा फाउंडेशन पानीपत की तरफ से जिला शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पांच प्रिंसिपल एवं बीस उत्कृष्ट शिक्षकों को संतोष राम शिक्षक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीईओ पानीपत राकेश बूरा, बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित्रा अहलावत प्रधान आर्य कन्या स्कूल वीर भवन में की।

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन डाक्टर कुंजल प्रतिष्ठा चेयरपर्सन प्रतिष्ठा फाउंडेशन की देखरेख में हुआ। शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख कदम है। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत राकेश बूरा एवं अतिथिगण बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा, स्कूल प्रबंधन प्रधान सुमित्रा अहलावत, प्रबंधक प्रमोद आर्य, उपप्रधान कुलदीप देशवाल, डाक्टर कुंजल प्रतिष्ठा एवं जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने शिक्षकों को सम्मानित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वीटी छिक्कारा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया I विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई I पानीपत जिले के विभिन्न स्कूलों से प्राचार्या शिवानी कंदौला एसडीवीएम सिटी, आर्य कन्या स्कूल वीरभवन प्राचार्या स्वीटी छिक्कारा, मांडी स्कूल प्राचार्य जोगिन्द्र बैनीवाल, बबैल स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार, रजापुर स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र सिंह के साथ साथ राजकीय स्कूलों से अजेंद्र कुंडू प्राध्यापक बबैल, अमिता जीव विज्ञान प्राध्यापिका मॉडल टाउन, रविंद्र आंतिल प्राध्यापक मॉडल टाऊन स्कूल, विपिन कुंडू प्राध्यापक सिठाना, मधु बाला प्राध्यापिका बड़ौली, कपिला प्राध्यापिका तहसील कैंप, डाक्टर अन्नु कालडा डीएवी थर्मल, समीक्षा सेठी, अनुराधा मलिक प्राध्यापिका बापौली, सुमन कुंडू व पूजा सदाना आर्य कन्या स्कूल, वेद प्रकाश कला अध्यापक हथवाला, सुरेंद्र राठी कला अध्यापक निजामपुर, डाक्टर अनिल कौशिक आर्य स्कूल, कमला देवी निजामपुर, पूनम शर्मा हैड टीचर, सुमन जेबीटी, जगदीश चहल आर्य बाल भारती स्कूल, हरिओम जेबीटी बिंझोल, पारुल जेबीटी अध्यापिका इसराना को संतोष राम शिक्षक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीईओ पानीपत राकेश बूरा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को समर्पित है I

शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं बल्कि वे हमेशा उन्हें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते हैं I अंत में उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि शिक्षक रचनात्मक होता है। एक शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। डाक्टर कुंजल प्रतिष्ठा में बताया कि प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने हमेशा शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम किया है।

कुंजल प्रतिष्ठा ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही समाज को सही दिशा दे सकता है इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। ताकि एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की तरफ़ से मोहित जग्गा, प्रेम सेतिया, दीप्ति जैन, एडवोकेट मीनू कमल, ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक, जुनेंद्र मलिक, संगीता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंटेक अंबाला ने लगातार 6 वें साल में देश भर में बेस्ट चैप्टर अवार्ड जीता