Panipat News : जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग आयोजित, सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित गांव को लेकर हुई चर्चा

0
199
District public relations networking sample organized, discussion held regarding safe school-safe village

(Panipat News) पानीपत। पानीपत जिला विविध सेवा प्राधिकरण व ब्रेकथ्रू संस्था की ओर से स्काई लार्क में जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग आयोजित की गई। अध्यक्षता सीजेएम मीनू ने की। जिसमें सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित गांव को लेकर चर्चा की गई। सीजेएम मीनू ने कहा कि हम सभी को अपनी बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी जागरूक करने की जरूरत है, अधिकतर घटनाएं उन्हीं के कारण हो रही हैं। हम अपने घरों में लड़कियों को अधिक बंधन में बांध कर रखते हैं। बेटियों को लेकर हमारे दिमाग में कई तरह के टेबू बने रहते हैं।

जिस कारण सभी के मन में उनके बाहर निकलने पर डर बना रहता है। जो समाज के लिए सही नहीं है। महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने कहा कि आज भी समाज में बाल विवाह हो रहे हैं। इसके लिए सभी का जागरूक होना बहुत जरूरी है। ये तभी रुक पाएंगे और समाज सुरक्षित होगा। ब्रेकथ्रू संस्था की जिला प्रबंधक निशा रानी ने सुरक्षित गांव और सुरक्षित स्कूल को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आपसी सहयोग से कैसे भविष्य में समुदाय का माहौल सुरक्षित माहौल बनाएं, ताकि गांव की बेटी व महिलाएं घर से बाहर निकलते हुए असुरक्षित महसूस ना करें। इस मौके पर डीईओ राकेश बूरा, सीडीपीओ रजनी, संस्था से कुलदीप, प्रवीन, प्रदीप मौजूद रहे।