Aaj Samaj (आज समाज),District level Meeting Under Punjab Land Improvement Act,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में पंजाब लैंड इम्प्रूवमेंट एक्ट के तहत जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए चार केसों की सुनवाई की। इनमें एक केस आपसी सहमति के कारण निस्तारण किया गया। इसमें माण्डी वासी सुरेश द्वारा शिकायत की गई थी। दूसरे केस की शिकायत देव पुत्र रमेश वासी चुलकाना द्वारा की गई थी जिसमें दूसरी पार्टी के उपस्थित ना होने के कारण उपायुक्त ने उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए। तीसरी शिकायत बीरबल पुत्र जालम गांव आट्टा द्वारा की गई थी। उपायुक्त ने इस शिकायत पर सडक के साथ पाइप ले जाने के निर्देश दिए। चौथी शिकायत सुमित पुत्र राजबीर द्वारा की गई थी जिसमें पंचायती जमीन की बाबत इसे फाईल कर दिया गया।
भाईचारे का परिचय दें
उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने बताया कि पंजाब लैंड इम्प्रूवमेंट एक्ट के तहत यह प्रावधान किया गया है कि कोई भी किसान अपने खेत में सिंचाई इत्यादि के लिए पानी के पाइप के माध्यम से पानी लाना चाहता है और बीच में किसी अन्य किसान का खेत आता है तो वह उस किसान के खेत में से साढ़े तीन फिट जमीन के नीचे पाइप दबाकर पानी ला सकता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि अपने पड़ोसी किसानों की फसल की सिंचाई के लिए वे भाईचारा बनाकर रखें और फसल की सिंचाई के लिए पाइप को अपनी जमीन में दबाकर भाईचारे का परिचय दें। इस मौके पर कृषि विभाग करनाल के डिस्ट्रिक्ट सॉयल ऑफिसर धर्मपाल सिंह, एएसयू दिलबाग सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : We Women Want : महिलाओं ने बताया कैसे हैं वे पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रबंधक
ये भी पढ़ें : We Women Want: व्यायाम के लिए जितना समय मिले, जरूर करें
ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ