District Level Handball Competition : भंडारी गांव में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Handball Competition,पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंडारी में जिला स्तरीय पानीपत हेंडबाल लीग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला के नेता व पूर्व प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी हरियाणा सत्यावान शेरा ने शिरकत की। सत्यवान शेरा ने चारों टीमों के कप्तानों व खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से नौजवानों के जीवन में सुधार आता है और वह नशे व बुराइयों से दूर रहते हैं। ऐसी प्रतियोगिता टूर्नामेंट होते रहना चाहिए,जिससे देश प्रदेश में जिला गांव को अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं और बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है।
पहला मुकाबला 15-9 के हिसाब से महाराणा प्रताप ने जीता
इस टूर्नामेंट के आयोजक सोनू, नरेश, मदन, राजेश शास्त्री ने बहुत अच्छा सफल आयोजन किया और उसके लिए बधाई दी। लीग में संदीप दहिया अटावला, अनिल धामा, मोनू उग्रा खेडी इस लीग में जिला स्तरीय चार टीमों ने भाग लिया। शिवा महाराज की टीम के कप्तान रवि, महाराणा प्रताप टीम के कप्तान सुमित सैनी, शहीद भगत सिंह के कप्तान पवन चौहान, माधव की टीम के कप्तान जतिन थे। खेल की शुरुआत में महाराणा प्रताप व शहीद भगत सिंह की टीम से आरंभ हुआ। महाराणा प्रताप की टीम का स्कोर 15 व शहीद भगत सिंह 9, पहला मुकाबला 15-9 के हिसाब से महाराणा प्रताप ने जीता।