आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हर वर्ष हरियाणा स्टेट काउंसिल फ़ॉर साइंस, इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी पंचकूला के द्वारा पर प्रायोजित की जाती है। प्रतियोगिता में पानीपत जिले के 5 कॉलेजों से लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय विकास में विज्ञान और तकनीकी का योगदान, ड्रोन टेक्नोलॉजी का विभिन्न क्षेत्रों में रोल, राज्य में स्पोर्ट्स कल्चर की इंपॉर्टेंस, जल संरक्षण और प्रबंधन, पोस्ट कोविड चैलेंज और अपॉर्चुनिटी नामक इत्यादि प्रतियोगिता के विषय रहे।
प्रतियोगिता में से 10 सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को सिलेक्ट किया गया
विज्ञान विषयों के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में अपने विचार लिखने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता में से 10 सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को सिलेक्ट किया गया और इन विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफ़ेसर शिखा गर्ग, व प्रोफेसर विक्की भूरिया ने भूमिका निभाई। चयनित विद्यार्थियों में आर्य पीजी कॉलेज से सपना, शालू, श्रुति, निष्ठा और रितु शामिल थे। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय से मानसी, एसडी कॉलेज पानीपत से अंजलि, आईबी पीजी कॉलेज पानीपत से मानसी और कशिश ने भी अपना स्थान पक्का किया।
उपाचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में वनस्पति शास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापकों को इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. बलकार सिंह, प्रो. शिखा गर्ग, प्रो. ललिता, प्रो. दीपक, प्रो. अंजू, प्रो. सेजल और प्रो. पूनम उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन
ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान
Connect With Us: Twitter