जिला स्तरीय बाल महोत्सव का समापन

0
334
Panipat News/District level Children's Festival concludes
Panipat News/District level Children's Festival concludes
  • अब जोनल लेवल में दमखम दिखाएंगे बच्चे
  • एडीसी वीना हुड्डा पहुंची बच्चों को आशीर्वाद देने
  • जोनल मुकाबले 27 से 29 अक्टूबर तक पानीपत में ही होंगे
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य समापन हो गया।प्रतिभागी बच्चों ने ग्रुप डांस  क्विज फन जेम में दमखम दिखाते हुए अगले लेवल के लिए दावेदारी पेश की। बाल महोत्सव के समापन पर एडीसी वीना हुड्डा मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों को हौसला अफजाई करने के लिए पहुंची। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि प्रशासन द्वारा दिए गए मंच पर बच्चों ने साबित किया है अगर उन्हें मौका मिले तो वह अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते। वीना हुड्डा ने कहा कि पानीपत जिला प्रशासन बाल भवन भी बच्चों को विश्वास दिलाता है उनकी प्रतिभा के साथ न्याय किया जाएगा और हर प्रतिभाशाली बच्चे को मंच देकर प्रतिभा को निखारने का मौका दिया जाएगा।

 

 

Panipat News/District level Children's Festival concludes
Panipat News/District level Children’s Festival concludes

जोनल स्तर के मुकाबले पानीपत में ही होंगे

वहीं, कार्यक्रम में प्रतिष्ठा फाउंडेशन से रश्मि अखोरी संगीता अरोड़ा भी बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंची और इस सफल कार्यक्रम के लिए बच्चों और बाल भवन स्टाफ को शुभकामनाएं दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने जानकारी देते बताएं कि अबकी बार जोनल स्तर के मुकाबले पानीपत में ही होंगे और उन्हें उम्मीद है कि पानीपत के बच्चे जोनल में दमखम दिखा कर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाएँगे। निर्णायक मंडल में तरुणा शर्मा,अमृतपाल,नरेंद्र गर्ग,बोध राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

Panipat News/District level Children's Festival concludes
Panipat News/District level Children’s Festival concludes

सातवें दिन के मुकाबलों का रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा

क्विज कंपटीशन सेकंड ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान -दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 13-17 पानीपत, दूसरा स्थान एम डी पब्लिक स्कूल सनोली रोड पानीपत, तीसरा स्थान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाटल’ पानीपत, सांत्वना पुरस्कार गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल असंध रोड पानीपत।
क्विज कंपटीशन थर्ड ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाटल पानीपत, दूसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 13-17 पानीपत, तीसरा स्थान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरा मतलौडा, पानीपत, सांत्वना पुरस्कार एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत।
क्विज कंपटीशन फोर्थ ग्रुप  रिजल्ट
प्रथम स्थान -सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत ,दूसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत सेक्टर 13-17, तीसरा स्थान एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवी मंदिर पानीपत ,सांत्वना पुरस्कार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरा मतलौडा।

 

Panipat News/District level Children's Festival concludes
Panipat News/District level Children’s Festival concludes
ग्रुप डांस ग्रुप सेकंड रिजल्ट
प्रथम स्थान -आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत, दूसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत, तीसरा स्थान गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन पानीपत ,सांत्वना पुरस्कार छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत।
ग्रुप डांस फोर्थ ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर किला पानीपत, दूसरा स्थान गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन पानीपत, तीसरा स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत।
फन गेम बॉय फर्स्ट ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान चंदन बल विकास पब्लिक स्कूल, दूसरा स्थान द हेरिटेज कन्वेंट स्कूल पानीपत, तीसरा स्थान सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत।
फन गेम गर्ल फर्स्ट ग्रुप रिजल्ट
प्रथम स्थान आर्य गर्ल पब्लिक स्कूल पानीपत, दूसरा स्थान साक्षी ओपन एंट्री, तीसरा स्थान चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल पानीपत, सांत्वना पुरस्कार एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत।