District Level Badminton Competition : गीता स्कूल शेरा की यशवी ने खेलों में लहराया परचम

0
268
Panipat News-District Level Badminton Competition
Panipat News-District Level Badminton Competition
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Badminton Competition,पानीपत : पानीपत क्लब में हो रही 12वीं वार्षिक जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता तीन दिन आयोजित हुई, जिसमें गीता स्कूल की तरफ से यशवी पुत्री राजकिशोर कुमार गांव शोदापुर के बैडमिंटन में 7 मुकाबले हुए जिसमें 6 में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यशवी ने अंडर 15 में खेलते हुए अंडर 17 व अंडर 19 के खिलाड़ियों को मात देकर प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके इसने राज्य स्तर के मैच खेलने के लिए जगह बनाई। अब ये 11 जुलाई को रेवाड़ी में होने वाले राज्य स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। विद्यालय पहुंचने पर यशवी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रिंसिपल महाबीर सिंह ने यशवी को बधाई दी और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को खेलों के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान धर्मपाल कौशिक प्रबंधक राकेश कौशिक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।