आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव इसराना में सोमवार को आम जनता के लिए कानूनी सेवाएं शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, आधार कार्ड सेवा केंद्र, शिक्षा विभाग, अतरिक्त उपायुक्त, बागवानी विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग के साथ मिलकर किया गया। इस शिविर का जिला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित शर्मा ने उद्धघाटन किया। इस मौके पर बीडीपीओ इसराना जितेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।
250 के करीब लोगों को निशुल्क कानूनी सेवा प्रदान की
इस शिविर में जिला विधिक प्राधिकरण की तरफ से अनिरुद्ध रुहिल, चंचल रानी पैनल अधिवक्ता व करमचंद कानूनी सेवक ने 250 के करीब लोगों को निशुल्क कानूनी सेवा प्रदान की। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की तरफ से लोगो को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाभियान योजनाओ के बारे में बताया। श्रम विभाग की तरफ से मजदूरों की स्कीमो के बारे में अवगत कराया। वन विभाग की तरफ से फलदार 100 पौधे उपलब्ध कराए गए जिनको मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित शर्मा एवं बीडीपीओ इसराना जितेंद्र शर्मा ने आम जनता व विधार्थियो को भेंट किया।
पेड़ पौधे हमारे जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत अनिवार्य
अमित शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत अनिवार्य है, हमें इन पौधों की देखभाल करनी है और सही तरीके से बढ़ाना है ताकि प्रकर्ति की सरंचना बनी रहे और पर्यवरण भी स्वच्छ रहे का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन उपलब्ध कराई गई। जिसका हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के द्वारा चलाये गए अभियान गरिमा के साथ बुढ़ापा के अंतर्गत उपयोग में लाया गया और बुजुर्ग के साथ साथ अन्य ग्रामीण वासियों के मुफ्त स्वास्थ्य जांचा गया।
आधार कार्ड की समस्याओं का निवारण किया
आधार कार्ड केंद्र की तरफ से लोगों के आधार कार्ड की समस्याओं का निवारण किया गया। समाज कल्याण विभाग की तरफ़ से पेंशन की समस्या का निवारण किया गया। इस शिविर में ग्रामीण वासियों एवं स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस शिविर के माध्यम से कुल मिला कर 700 के करीब व्यक्ति व विद्यार्थी लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कानूनी मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0180-2640222 पर सम्पर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : विधायक लीलाराम ने वाल्मीकि चौपाल के लिए दी 6 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा
ये भी पढ़ें : एक उत्सव मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान परिवार के लिए सम्मान समारोह आयोजित
ये भी पढ़ें : प्रजापति समाज की बेटी बनी मैडिकल आफिसर