District Employment Panipat : फील्ड ऑफिसर के 25 पदों को भरने के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 29 मई को

0
214
Panipat News/District Employment Panipat/A placement drive to fill 25 posts
Panipat News/District Employment Panipat/A placement drive to fill 25 posts
Aaj Samaj (आज समाज),District Employment Panipat,पानीपत : जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा श्री श्याम बायो फर्टिलाइजर प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से पानीपत जिला के विभिन्न खण्डों में फील्ड ऑफिसर के 25 पदों को भरने के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 मई मंगलवार को प्रातः:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लघु सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय, चतुर्थ तल, कमरा नम्बर- 420 में यह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम दसवीं पास और जिनकी उम्र 18 से 35 साल हो अपने सम्बंधित दस्तावेजों और पासपोर्ट साइज फोटो सहित उक्त स्थल पर समय अनुसार पहुंचकर प्लेसमेंट ड्राइव का लाभ उठा सकते हैं।