आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पानीपत मौलिक शिक्षा अधिकारी बृज मोहन गोयल ने सर्दी के मौसम को ध्यान रखते हुए बेसहारा गोवंश के लिए 1100 सौ किलो गुड़ दान दिया। बेसहारा गोवंश को गुड़ खिलाने से सर्दी से राहत मिलती है और हम सभी को अपने आसपास में रह रहे बेसहारा गोवंश को सर्दी के मौसम में गुड़ जरुर खिलाना चाहिए।
बेसहारा गोवंश को सर्दी से राहत दिलाने के लिए यह सहरानीय पहल
दरअसल पिछले सप्ताह ठंड का कहर शुरू होने पर गौभक्तों ने गौवंश की देखभाल करने के लिए लोगों से अपील की तो आशीष गोयल ने उसी समय बेसहारा गोवंश को सर्दी से राहत दिलाने के लिए यह सहरानीय पहल की और कहा कि वह हर समय बेसहारा गोवंश के की देखभाल के लिए उनके साथ हैं। संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन अनाज मंडी समालखा व समालखा शहर में जहां भी बेसहारा गोवंश दिखाई देता है उनको सर्दी से बचाव के लिए गुड़ खिलाया जा रहा है। इस अवसर पर सागर कश्यप, मंदीप भापरा, प्रिंस वर्मा, अंकित उप्पल, संचित अरोड़ा, गौरव वर्मा, पीयूष पांचाल, जगबीर सैनी भापरा, हैप्पी शर्मा, राहुल कश्यप, गौरव समालखा, प्रदीप भापरा आदि गौभक्त मौजूद रहे हैं।
ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना
ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत