स्वदेशी अपनाने के लिए स्कूली बच्चों से जिला भाजपा अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने किया संवाद

0
262
Panipat News/District BJP President Dr. Archana Gupta interacted with school children to adopt Swadeshi
Panipat News/District BJP President Dr. Archana Gupta interacted with school children to adopt Swadeshi
  • जिला भाजपा अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने स्वदेशी अपनाने व ग्रीन पटाखे चलाने की स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हम सब देश से प्यार करते है ये देश के प्रति प्यार हमारे व्यवहार ने भी दिखाना चाहिए। हम स्वदेशी अपनाकर अपना देश के प्रति प्रेम व देश भक्ति व्यक्त कर सकते है। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने तहसील कैम्प स्तिथ एवन पब्लिक स्कूल में बच्चो से संवाद करते हुए कहे। डा. अर्चना ने कहा कि हम स्वदेशी वस्तुएं खरीद कर अपने देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करते ही है, साथ ही देश की प्राचीन परम्परा को भी बढ़ावा देते है। डा. अर्चना ने कहा कि श्री गणेश भगवान माता महालक्ष्मी आदि की प्रतिमाएं, चित्र स्वदेशी खरीदें। दीए मिट्टी के खरीदें। डा. अर्चना ने कहा कि हम सब ऐसे पटाखे चलाएं, जिनसे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण कम हो। इसके लिए ग्रीन पटाखे ही जलाएं।

स्वदेशी अपनाने व ग्रीन पटाखे चलाने की शपथ दिलाई

डा. अर्चना ने हाथ उठवा कर बच्चों को स्वदेशी अपनाने व ग्रीन पटाखे चलाने की शपथ दिलाई। डा. अर्चना ने बच्चो को धनतेरस, दीपावली, विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा यथा भैया दूज की शुभ कामनाएं देकर उनकी व उनके परिवारों की समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के संयोजक कमल गंभीर ने बच्चों को दीपावली के शुभ अवसर पर गरीब बच्चो की मदद करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमल गंभीर, तहसील मंडल अध्यक्ष हरिश कटारिया, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा इंदु कुकरेजा, मंडल महामंत्री सतीश मेहता, दयानंद खुंगर, डा मंजू अबरोल,  हुकम चंद मेहता अशोक गूंबर, स्कूल प्रिंसिपल हरजेश बत्रा तथा स्कूल के सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook