Panipat News : जिला बार एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित

0
108
District Bar Association meeting held

(Panipat News) पानीपत। जिला बार एसोसिएशन पानीपत के मीटिंग हॉल में प्रधान अमित कादयान और समस्त कार्यकारिणी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिला बार एसोसिएशन पानीपत की मीटिंग में सभी महिला अधिवक्तागण ने भाग लिया। इस मीटिंग में सभी महिला अधिवक्तागण के द्वारा उप प्रधान पद को रिजर्व करने की मांग महिला अधिवक्तागण के द्वारा की गई। महिला अधिवक्तागण के द्वारा बताया गया कि दो मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय दिया है, इस निर्णय में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बार एसोसिएशन चुनाव में एक पद को महिला अधिवक्तागण के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

इस सुप्रीम कोर्ट और महिला अधिवक्तागण की मांग पर जिला बार एसोसिएशन पानीपत द्वारा उप प्रधान पद को महिला अधिवक्तागण के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। जिला बार एसोसिएशन पानीपत के चुनाव में करीब 2500 अधिवक्तागण मतदान करते है जिसमे करीब 430 महिला अधिवक्तागण है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महिला अधिवक्तागण के लिए आरक्षित उप प्रधान पद रखकर ही चुनाव किए जाएंगे। इस अवसर पर उप प्रधान हर्ष सैनी सचिव आशीष बंसल, सह सचिव दिनेश रोहिला, कैशियर बबीता कादयान पुनिया, पदमा शर्मा, सुनीता कश्यप, तमन्ना सेठी, अर्पिता बंसल, पूनम शर्मा, इत्यादि मौजूद रहे।