जिला प्रशासन उठाएगा 19 वर्षीय युवक के इलाज का खर्च

0
174
Panipat News/District administration will bear the cost of treatment of 19 year old youth
Panipat News/District administration will bear the cost of treatment of 19 year old youth
  • विगत दिनों लावारिस पशुओं के कारण हुआ था हादसे का शिकार

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। विगत दिनों स्थानीय वृंदा एन्कलेव वासी 19 वर्षीय जसप्रीत लावारिस पशु के कारण घायल के ईलाज का खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा। उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को स्थानीय निजी अस्पताल में जाकर जसप्रीत के परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें आश्वासन दिया कि जसप्रीत के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे जिला प्रशासन वहन करेगा। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने जसप्रीत के परिजनों के आग्रह पर उसके भाई के कॉलेज में दाखिले को लेकर कॉलेज में छूट दिलवाई जाएगी। इस दौरान उनके साथ मेयर अवनीत कौर, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, रैडक्रास सचिव गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook