(Panipat News) पानीपत। इन्नर व्हील कल्ब पानीपत मिडटाउन हमेशा ही ज़रूरतमंद बच्चों की मदद में अग्रणी रहा है उसी कड़ी में आज क्लब द्वारा स्लम एरिया के बच्चों को स्थानीय बाल भवन में स्कूल बैग वितरित किए गए। क्लब की तरफ से यह सेवा चार्टर प्रधान कंचन सागर और पूर्व प्रधान अनीता चांदना द्वारा ली गई। कंचन सागर ने कहा कि शुरू से ही हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की शिक्षा में योगदान करना है।

हमारा मानना है कि शिक्षा ही समाज में परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। अनीता चॉंदना ने कहा कि वह आगे भी सहयोग देतीं रहेंगी। बाल भवन अधिकारी रितु राठी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि क्लब की यह पहल स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। और उनके उज्ज्वल भविष्य में योगदान करेगी। वहीं क्लब की प्रधान डॉ अनु कालड़ा ने कहा कि इस वर्ष बाल भवन के साथ मिल कर जो मुहिम छेड़ी गई थी, उसमें अप्रत्याशित सफलता मिली है। इस अवसर पर क्लब की तरफ से सुमेधा गुलाटी भी उपलब्ध रही।

यह भी पढ़ें : Panipat News : पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मतलोडा के द्वारा हस्तशिल्प उत्पादों की कार्यशाला का आयोजन