Aaj Samaj (आज समाज),Distributed Shoes To The Needy, पानीपत : सभरवाल डेंटल क्लिनिक मॉडल टाउन से डॉ अंकुर सभरवाल, डॉ श्रेया सभरवाल एवं आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने संयुक्त रूप से नौल्था राजकीय स्कूल में 83 बच्चों को जूते बांटे। आदर्श एक विश्वास से महिला विंग की चेयरमैन डॉ श्रेया सभरवाल ने बताया बुद्धपूर्णिमा का जीवन में ख़ास महत्व है। यह दिन भगवान बुद्ध के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसलिए बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर राजकीय स्कूल नौल्था के बच्चों के साथ ये त्योहार मनाया गया व 83 ज़रूरतमंद बच्चों को जूते बाटे गए। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बीना कपूर ने सोसायटी सदस्यों का बुके देकर सबका स्वागत किया। इस मौके पर डॉ अंकुर सभरवाल व डॉ श्रेया सभरवाल के अतिरिक्त आदर्श एक विश्वास सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल सहित सोसायटी सदस्य और स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19
यह भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी का कर्नाटक में मेगा रोड शो, 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा, लोगों ने बरसाए फूल