राजकीय विद्यालय बाबरपुर में बच्चों को जूते वितरित किए 

0
187
Panipat News/Distributed shoes to children in government school Babarpur
Panipat News/Distributed shoes to children in government school Babarpur
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गांव बाबरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में सोमवार को जरूरतमंद बच्चों को 170 जोड़ी जूते वितरित किए गए। समाजसेवी राजेंद्र बजाज ने बताया कि सर्दी के मौसम में हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने बच्चों की सेवा की। उनका प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता कर सके, ताकि अपने सामाजिक दायित्व को निभा सकें। स्कूल प्राचार्या उषा ग्रोवर ने बच्चों को भी यही सीख दी कि हर किसी को बिना स्वार्थ के सेवा करनी चाहिए, जिसका फल खुद ब खुद प्रकृति दे देती है। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा से समाज में भी अच्छा संदेश जाता है। वहीं उन्होंने समाजसेवी राजेंद्र बजाज की सेवा भाव की भी सराहना की। इस मौके पर बलबीर, बलवान, आलोक, बलिंदर, नीलम, ऋषि व राम आदि मौजूद रहे।