Aaj Samaj (आज समाज),Distributed One Thousand Kasore,पानीपत : कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा द्वारा समालखा फ्लाईओवर के नीचे बेजुबान पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में दाना पानी रखने के लिए मिट्टी के 1000 हजार कसोरे निःशुल्क वितरित किए गए। कसोरा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका समालखा चेयरमैन अशोक कुच्छल, डॉ. ओमवीर रुहल, डॉ. सोनू, ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज राजेश कुमार ने कसोरे बांटकर किया।
नदी तालाब सूखने से बढ़ी पानी की समस्या
डॉ. ओमवीर रुहल ने बताया कि इस भीषण गर्मी में नदी-तालाब सूखने से पक्षियों को पीने के लिए पानी कम मात्रा में मिल रहा है। ऐसे में कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा ने अनोखी पहल शुरू की है। पक्षियों की भूख प्यास बुझाने के लिए दाना-पानी बाउल समालखा फ्लाईओवर के नीचे वितरण किए, जिसमें रोजाना आप सभी पानी और दाने रखे।
अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था करें
गऊ सेवक प्रदीप भापरा ने कहा कि पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा।
हर वर्ष करते है कसोरे वितरित
अंकित उप्पल ने बताया कि इस भीषण गर्मी में आम जनता और राहगीर प्रभावित हो रहे है। ऐसे में बेजुबान पशु पक्षी दाना पानी के लिए परेशान हैं। हर साल की तरह इस साल भी पक्षियों के लिए पानी के बाउल वितरित किए गए हैं। मंदीप भापरा ने लोगों से निवेदन किया कि आप सभी इन बाउल को अपनी छतों और बालकनी में पानी का दाने का भरकर रखें, ताकि बेजुबान पक्षियों को पानी पीकर गर्मी से कुछ राहत मिल सके। संस्था के सदस्यों ने सभी अतिथियों का इस नेक कार्य में पहुंचने पर भगवा पटका पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
ये रहे मौजूद
इस पुण्य कार्य में मंदीप भापरा, प्रिंस वर्मा, गौरव, संचित अरोड़ा, सरपंच सुमित खोजकीपूर, पार्षद रेनू धीमान, रजनी जैन, राकेश हथवाला, पीयूष पांचाल, राहुल कश्यप, भगवत वशिष्ठ बिहौली, संजीव बिहोली, नवीन,अमित ताजपुर, सुरेंद्र डिकाडला, प्रमोद शर्मा, दीपांशु पांचाल, सुमन एडवोकेट, जगबीर सैनी भापरा आदि गौभक्त साथी मोजूद रहें हैं।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल