ददलाना गांव में बच्चों को बांटे कम्बल व राशन

0
306
Panipat News/Distributed blankets and ration to children in Dadlana village
Panipat News/Distributed blankets and ration to children in Dadlana village
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ददलाना गांव में निसहाय व गरीब बच्चो को ठंड से बचने के लिए कम्बल व राशन वितरित किया। सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक, बच्चों व अध्यापकों के सहयोग से ददलाना गांव में छोटे छोटे बच्चों को स्कूल के छात्र व छात्राओं के हाथों से कम्बल व राशन बांट कर नेक कार्य करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल के फादर मैनेजर कार्तिक एबल ने कहा कि ददलाना गांव में छात्र व छात्राओं के हाथों से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को कंबल व राशन वितरित किए गए।

समाज में ऐसे बच्चे भी हैं जो हर परिस्थिति में जीवन जीते हैं

उन्होंने कहा कि ठंड में कई जरूरतमंद बच्चों के पास सर्दी से बचने के लिए कोई साधन नहीं होता है। इसलिए बच्चो को ठंड से बचाने के लिए कम्बल दिए गए है। फादर ने कहा कि छात्र व छात्राओं से नेक कार्य करवाने का उद्देश्य बच्चों को इस बात का ध्यान दिलाना है कि समाज में ऐसे बच्चे भी हैं जो हर परिस्थिति में जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे सामाजिक कार्य करवा कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। फादर कार्तिक ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इस अवसर पर सिस्टर अलविना वाइस प्रिंसिपल के साथ छठी व सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं व अध्यापिका हीना, स्मिता मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook