Panipat News/Distance from social media is necessary now: Rajeev Paruthi
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रविवार को पीसीसी एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘बच्चे बोर्ड के एग्जाम डर से नहीं बल्कि निडर होकर करें’ रहा। पीसीसी एकेडमी निदेशक राजीव परुथी ने कहा कि परीक्षा उसी ही चीज की ली जाती है, जो चीज हम ने पूरे साल पढ़ी है, ना जाने क्यों बच्चे परीक्षा को लेकर मन में एक डर बिठाते हैं और डर के कारण परीक्षा में नंबर कम आते हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है। राजीव परुथी ने कहा कभी-कभी एक नंबर से भी पीछे रहकर हमें कामयाबी हासिल नहीं होती एक नंबर का भी बहुत बड़ा रोल होता है।
सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी
हमें पेपर देने से पहले उसे तरीके के साथ पढ़ना चाहिए एवं मन में सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है। सबसे पहले छोटे प्रश्न करने चाहिए, यदि एक नंबर के प्रश्न 20 हैं तो सबसे पहले हमें एक नंबर के प्रश्नों को कर लेना चाहिए। उसके बाद हमें तीन व 4 नंबर के प्रश्नों को करना चाहिए। अंत में हमें 10 नंबर के प्रश्नों की तरफ ध्यान देना चाहिए, जो हमें आता है उसे सबसे पहले हमें करना चाहिए। पूरा पेपर करने के बाद उसको दो बार जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि कोई गलती हुई हो तो उसे ठीक कर सकें। राजीव परुथी के अनुसार डर के साथ किया हुआ काम कभी भी सफलता हासिल नहीं कराता। हमें कोई भी काम करना है निडर होकर करना चाहिए और पेपरों के दिनों में हमें फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया से दूरी बनाएं
सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए दूरी बनानी चाहिए एवं हमें हमेशा पेपर हो जाने के बाद घर आकर क्वेश्चन पेपर से मिलान करना चाहिए कि हमने कितने सही किए हैं एवं कितने गलत परंतु आज का युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त है। सोशल मीडिया पर इतना व्यस्त है दोस्तों में इतना व्यस्त है कि वह भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। वह नहीं जानता आपके नंबरों के आधार पर आपको बड़े-बड़े कॉलेजों में दाखिला लेने का अवसर प्राप्त होगा। इसीलिए राजीव परुथी के अनुसार समय की कीमत को समझते हुए अपने आप को कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। इस मौके पर सिमरन, संजना, रितु, राहुल, अरमान आदि उपस्थित रहे।