दिशाएं उत्सव-2023 में केवीए डीएवी गर्ल्स कॉलेज करनाल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

0
298
Panipat News/Dishayan Utsav-2023
Panipat News/Dishayan Utsav-2023
  • आर्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के संस्थापक सदस्य ओपी शिंगला के 105 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
  • मत छेड बलम मेरे चूंदड़ न….. नृत्य पर गूंज उठा सभागार
Aaj Samaj, (आज समाज)Dishayan Utsav-2023, पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज में शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में आर्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय ओपी शिंगला के 105 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम दिशाएं- उत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्य कॉलेज के प्रधान सुरेंद्र सिंगला उनकी धर्मपत्नी रश्मि शिंगला, सुपुत्र निखिल शिंगला, भाई दीपक शिंगला, भतीजे कनक शिंगला ने शिरकत की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ हुआ।

350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

दिशाएं उत्सव 2023 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगितओं में देशभर के 18 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से लगभग 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और भाषण, समूह नृत्य, ऐड-मेड शो, बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। जहां एक ओर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ज्वलंत व समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार सांझा किए तो वहीं दूसरी ओर समूह नृत्य, ऐड-मेड शो के प्रतिभागियों ने भी अपनी लाजवाब प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मत छेड बलम मेरे चूंदड़ न….. नृत्य पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, धर्मपत्नी रश्मि शिंगला, निखिल शिंगला, दीपक शिंगला,कनक शिंगला, प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व अनुभा गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार बांटे और सभी का उत्साहवर्धन किया।

 

Panipat News/Dishayan Utsav-2023
Panipat News/Dishayan Utsav-2023

दिशाएं अपनी कला को प्रस्तुत करने का एक शानदार मंच

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। मंच संचालन की भूमिका डॉ.मनीषा डुडेजा व प्रो. गरिमा मल्होत्रा ने निभाई। ओ.पी. शिंगला के सुपुत्र व महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि दिशाएं कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी कला को प्रस्तुत करने का एक शानदार मंच है। मंच पर प्रस्तुति देने से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री ओपी शिंगला जी ने आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाई। वे बड़े आकर्षक व्यक्तित्व के धनी रहे हैं और हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

आर्य कॉलेज को शानदार पहचान दिलाई 

डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिशाएं फेस्ट आर्य महाविद्यालय की पहचान बन चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवा वर्ग देश की दशा व दिशा बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है व विद्यार्थियों ने जोनल, इंटर जोनल और नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल व इस वर्ष भी गत वर्षों की भांति ही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल और अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्व में भी आर्य कॉलेज को शानदार पहचान दिलाई है।

उच्च शिक्षा का स्तर उठाने में अहम भूमिका निभाई

डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आर्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के संस्थापक सदस्य रहे ओपी शिंगला ने न केवल पानीपत बल्कि पूरे हरियाणा में शिक्षण संस्थाओं की बेहतरी के लिए कार्य किया। वे काफी लंबे समय तक आर्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव भी रहे और कड़ी मेहनत व लग्न से आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बुलंदियों तक ले गए। यह ओपी शिंगला जैसे महानुभावों के संघर्ष का ही नतीजा है कि वर्तमान में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की गिनती न केवल पानीपत बल्कि संपूर्ण भारत के अग्रणी कॉलेजों में की जाती है। ओपी शिंगला 20 वर्षों तक हरियाणा एडेड कॉलेज मैनेजमेंट एसोसिएशन के महासचिव भी रहे और उच्च शिक्षा का स्तर उठाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

यूं रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम

भाषण प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दिल्ली से यतीन ने प्रथम स्थान, के.वी.ए. डी.ए.वी गर्ल्स कॉलेज,करनाल की प्रिया ने द्वितीय स्थान, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की विजेता ने तृतीय स्थान व पाइट कॉलेज पानीपत की प्रतिक्षा और के.वी.ए. डी.ए.वी गर्ल्स कॉलेज,करनाल की लसविका ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. सोनिया सोनी, हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. विजय सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, पानीपत ने प्रथम स्थान, आर.के एस.डी पीजी कॉलेज, कैथल व डी.ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत व जीवन चाचना महिला महाविद्यालय, असंध व ने तृतीय स्थान व आई.जी महिला महाविद्यालय,कैथल और गीता इन्सट्युट आफॅ लॉ समालखा ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. रामनिवास, डॉ. नीलू खालसा व विकेंद्र ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
ऐड मेड शो प्रतियोगिता में आई.बी पीजी कॉलेज,पानीपत ने प्रथम स्थान, के.वी.ए. डी.ए.वी गर्ल्स कॉलेज,करनाल ने द्वितीय स्थान, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत ने तृतीय स्थान व राजकीय महाविद्यालय बापौली पानीपत और आर.के एस.डी पीजी कॉलेज, कैथल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। ऐड मेड शो में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. आस्था गुप्ता, डॉ. गीतांजली धवन व डॉ. दिनेश गाहल्याण ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई।
बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता में आई.जी महिला कॉलेज, कैथल ने प्रथम स्थान, आर.के एस.डी पीजी कॉलेज, कैथल ने द्वितीय स्थान, गुरु नानक खालसा कॉलेज, करनाल ने तृतीय स्थान व जीवन चानना महिला महाविद्यालय असंध व राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, पानीपत ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ. अनुराधा व डॉ. मीनल तालस ने अपनी भूमिका निभाई।
 ‘दिशाएं उत्सव-2023’ में के.वी.ए. डी.ए.वी गर्ल्स कॉलेज, करनाल ने हासिल की ओवरऑल ट्रॉफी। 
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पवन मित्तल, आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की उपाचार्या प्रो. अनुभा गुप्ता, नरेंद्र गर्ग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.रामनिवास, प्रो.मीनाक्षी चौधरी, डॉ.राजेश गर्ग, डॉ.विजय सिंह, प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.पंकज चौधरी, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रिया गुप्ता, नंदिनी नागपाल, रशिम गुप्ता, सोनू ढुल, सुनील, दीक्षा नंदा, श्रेया बरेजा, नेहा शर्मा, साक्षी चुघ समेत कॉमर्स विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।