पानीपत। रविवार प्रातः नगर परिषद एवं नगर सुधार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टुटेजा के नेतृत्व में सभी साथियों सहित तहसील कैम्प में राजन शर्मा, सोनू शर्मा के आवास पर एवं ज्ञान चंद अरोड़ा उर्फ बबू अरोड़ा  की दुकान पर चाय पर चर्चा की और सभी साथियों से विचार-विमर्श किए और डोर टू डोर प्रोग्राम के तहत सभी साथियों से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतो से विजय बनाने की अपील की। अबकी बार कांग्रेस सरकार। शशि कपूर प्रधान पानीपत युवा संगठन एवं प्रधान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन पानीपत ने जानकारी दी।