Aaj Samaj (आज समाज),Discussion On Beautification Of The City,पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इंडियन सिंथेटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक मुकेश शर्मा एवं चीफ मैनेजर सुमेश रजक के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने रबड़ प्लांट के अधिकारियों से पौधारोपण कार्य में भागीदारी निभाना एवं शहर के सौंदर्यीकरण तथा अन्य सामाजिक उदारता के मुद्दों पर चर्चा की।
सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी
बैठक के दौरान रबड़ प्लांट के अधिकारियों ने डीसी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे सीएसआर के तहत असंध रोड़ पुलिस नाके से लेकर रिफाइनरी तक नहर बाईपास पर सोलर ऊर्जा की लाईटें लगावएंगे। उन्होंने कहा कि रबड़ प्लांट की तरफ से यह कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य से सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इसी कड़ी में रबड़ प्लांट की तरफ से अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण अभियान में भी बढ़-चढक़र भाग लिया जाएगा। इंडियन सिंथेटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक मुकेश शर्मा ने कहा कि प्लांट की ओर से विगत कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया गया। इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण इत्यादि में प्लांट के क्रियाकलाप पीछे नहीं है। मुकेश शर्मा ने कहा कि सीएसआर के तहत ही जिले के नागरिकों को फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
- असंध रोड़ पुलिस नाके से रिफाइनरी तक नहर बाईपास पर सीएसआर के तहत लगाई जाएंगी सोलर लाइट : डीसी
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाएं
गौरतलब है कि बीते वर्षों से ही आईओसीएल एवं रबड़ प्लांट अनेकों बार भिन्न-भिन्न रूप में सामाजिक कार्यों के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करता आ रहा है। जिसमें सरकारी अस्पताल में जांच मशीन, दिव्यांगों को रिक्शा या स्कूलों में छात्राओं को साइकिल इत्यादि उपलब्ध करवाना है। बैठक उपरान्त डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने भी रबड़ प्लांट के अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भी प्लांट के सहयोग के लिए हर समय तैयार रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को आग्रह करते हुए कहा कि वे प्लांट के माध्यम से जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाएं।
यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया
यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट