Aaj Samaj (आज समाज),Dirt Spread Under The Flyover In Samalkha, पानीपत : शहर के फ्लाईओवर के नीचे फैली गंदगी को मुद्दा आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट ने मुख्यमंत्री के ट्विटर पर भेज कर समाधान करवाने की गुहार लगाई। उक्त जानकारी देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट ने बताया कि समालखा पुल के नीचे गंदगी का बुरा हाल है। जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है। बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

 

 

Panipat News/Dirt Spread Under The Flyover In Samalkha

सब कुछ होते हुए भी अधिकारी अनजान

विशेष बात यह है कि अधिकारी इसी रास्ते से गुजर रहे हैं और मुंह फेर कर निकल जाते हैं। सब कुछ होते हुए भी अधिकारी अनजान बने हुए हैं। जिनका गंदगी की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां कोई पब्लिक शौचालय नहीं है। जिस कारण लोग खुले में पेशाब करते हैं। जबकि यही से शहर व गांव की बहू बेटियां रोजाना स्कूल कॉलेज व अपने  गंतव्य स्थान पर जा रही है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है। जिससे पता चलता है की शहर की समस्याओं से किसी राजनेता व प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को की है जिसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।