Directorate of Higher Education : इनसो ने नायब तहसीलदार के माध्यम से हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

0
270
Panipat News/Directorate of Higher Education 
Panipat News/Directorate of Higher Education 
Aaj samaj (आज समाज),Directorate of Higher Education,पानीपत:
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कॉलेज में स्नातक कोर्सो में दाखिले के लिए 2023- 2024 का शेडयूल 26 मई को जारी किया गया है, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी कॉलेजों को 29 मई से 31 मई तक अपनी कॉलेज की पूर्ण जानकारी की प्रोफाईल पोर्टल पर अपडेट करनी थी, जो अभी तक नहीं की गई। इसी को लेकर आज छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेजों में यह पोर्टल खोलने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार बलवान सिंह मलिक के माध्यम से हायर एजूकेशन डायरेक्टर हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा।

5 जून से कॉलेज दाखिले के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से खुद यह कहा गया था कि कॉलेजों में दाखिले के शेड्यूल के अनुसार 29 से 31 मई तक सभी कॉलेज अपनी कॉलेज की सीटों की संख्या, कॉलेज के बैंक खाते की जानकारी, फीस, विषय आदि सभी की पूर्ण जानकारी पोर्टल पर अपलोड करानी होगी, इसके बाद 5 जून से कॉलेज दाखिले के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा।
  • कॉलेजों में डिटेल अपलोड करने के लिए खोला जाए पोर्टल : देशवाल

अभी पोर्टल नहीं खुला

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि कॉलेजों में दाखिला के लिए ऑनलाईन पंजीकरण शुरु होने से पहले ही दाखिले की प्रक्रिया अटकती दिखाई दे रही है। 4 दिन बित जाने के बाद भी अभी तक कॉलेज में जानकारी अपडेट करने के लिए पोर्टल अभी तक नहीं खोला गया है, जिससे यह एक बड़ी परेशानी पानीपत के सभी कॉलेज प्रबंधकों के लिए पैदा हो गई है अभी तक पोर्टल नही खोला गया है

5 जून से पंजीकरण कैसे होंगे

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया अभी तक कॉलेजों को अपनी पूर्ण जानकारी अपडेट करने के लिए पोर्टल ही नहीं खोला गया है तो छात्र दाखिले के लिए आनॅलाईन पंजीकरण 5 जून से कैसे कर पांएगे अभी तक कॉलेज जानकारी ही अपडेट नहीं कर पाया पोर्टल बंद है तो पंजीकरण के लिए पोर्टल कैसे खुल पाऐंगा इससे दाखिला प्रक्रिया लंबित होगी
जल्द खोले पोर्टल
इनसो छात्र नेता देशवाल ने उच्चतर शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान खड़े किए है कि 4 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पोर्टल कॉलेज के लिए नहीं खोला गया है जबकि सभी कॉलेज प्रबंधकों द्वारा अपनी तरफ से पूरी तैयारी हैल्प डैस्क से लेकर अन्य सभी प्रकार की कर ली गई है, इसलिए दाखिला प्रक्रिया लेट ना हो आगे ना बढाई जाए इसको देखते हुए कॉलेजों के लिए पोर्टल को खोला जाए। इस अवसर पर पंकज सिंह, राहूल राणा, भूपेंद्र मलिक, राजू खर्ब, दिनेश शर्मा, अजय आदि छात्र मौजूद रहे।