Panipat News किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है धान की सीधी बिजाई : डा देवेंद्र कुहाड़

0
81
Panipat News Direct sowing of paddy is proving to be a boon for farmers
मतलौडा: मतलौडा मे कृषि विभाग पानीपत की टीम ने धान की सीधी बिजाई का मौका निरीक्षण किया। कृषि विभाग पानीपत से डा देवेंद्र कुहाड़  डॉ अरविंद कुमार  गुण नियंत्रक अधिकारी, डॉ विजेंद्र जागलान बीएओ ने गांव उर्लाना कलां, खूर्द, जोशी, दरियापुर में धान की सीधी बिजाई के फील्ड का मौका निरीक्षण किया।
डॉ देवेंद्र कुहाड़ ने बताया कि डी एस आर तकनीक किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। डी एस आर के फील्ड में धान की अच्छी फसल इन गांवों में हुईं हे। डी एस आर से किसानों को अच्छी बचत (पैसे और लेबर की) हुईं हे। इस तकनीक से पानी की 40 परसेंट तक की बचत होती हैं।
डॉ देवेंद्र ने ओर किसानों को भी इस तकनीक को अपनाने के लिए जागरूक किया। खंड कृषि अधिकारी डा बिजेंद्र जागलान ने बताया कि खंड मदलौडा में अबकी बार डी एस आर तकनीक से लगभग 900 एकड में बिजाई हुई है।
डॉ देवेंद्र ने उरलाना कलां के अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह को डी एस आर के लिए किए काम की शाबाशी दी।
डॉ अरविंद ने किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करने की सलाह दी ताकि फसल बेचने में कोई समस्या नही आए।