Direct Communication With People : डीसी करेंगे गांव गांजबड़ में जनसंवाद

0
159
Panipat News/Direct Communication With People
लघु सचिवालय में बैठक लेते हुए डीसी वीरेन्द्र दहिया।
Aaj samaj (आज समाज),Direct Communication With People,पानीपत:
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया शनिवार से गांव गांजबड में जनसंवाद कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इसके तहत वे गांव में सायं लोगो से सीधा संवाद कर वहां की समस्याएं तो सुनेंगे ही इसके साथ-साथ गांजबड़ गांव की सीमा से लगते गांवों में भी इस जनसंवाद कार्यक्रम की मुनादी करवाई गई है। यह कार्यक्रम शनिवार सायं रखा गया है जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष गांजबड़ गांव में देर रात्रि तक लोगों से बातचीत करेंगे। शनिवार को युवा संवाद व रविवार को प्रात: जनसंवाद और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया स्वयं  फिल्ड में उतरे हैं और शुक्रवार सायं उन्होंने गांजबड़ के सरकारी स्कूल का दौरा कर रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। रिफाइनरी की ओर से सीएसआर के तहत स्कूल में वाटर कूलर के साथ-साथ सोलर इन्वर्टर, लड़कियों के लिए शौचालय, बच्चों के लिए प्रोटीन बार इत्यादि की भी व्यवस्था की जाएगी।

 

Panipat News/Direct Communication With People
गांजबड़ स्थित स्कूल में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया।

सुधार लाने के उद्देश्य से इन स्कूलों को गोद देने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी 

उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सभी गांवों व क्षेत्रों में युवा संवाद व जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में युवाओं द्वारा गांवों व अन्य स्थानीय समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की जाएगी। इसके साथ-साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी सप्ताह में एक बार अलग-अलग गांव में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इस कार्यक्रम में राजकीय स्कूलों में और सुधार लाने के उद्देश्य से इन स्कूलों को गोद देने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। शिक्षण संस्थानों में संगीत, कला, कविता-पाठ आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में मोहल्ला स्पोर्ट्स लीग भी आयोजित की जाएगी।
  • प्रदेश सरकार के हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शनिवार व रविवार को होंगे कार्यक्रम
  • शनिवार सायं हरियाणा पुलिस के जवानों और ग्रामीण युवाओं के बीच होगा कबड्डी मैच
  • बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दी जाएगी प्रस्तुति
  • रविवार प्रात: सायक्लिंग के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे आयोजित

सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत गांव गांजबड़ से की जाएगी

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने व लोगों तक प्रशासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा उदय नाम से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिला में शनिवार से हरियाणा उदय नाम से इस सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत गांव गांजबड़ से की जाएगी। इसके तहत सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति तथा लोगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया गांव में पंचायती और गऊ चराण भूमि पर करीब पांच हजार पौधे भी रोपित किए जाएंगे। मौके पर ही परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को भी ठीक किए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। गांव के युवा संवाद के माध्यम से अपनी बात प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। यही नहीं इस जनसंवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैम्प भी लगाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण अपना मेडिकल चैकअप भी करवा सकेंगे।

रात्रि प्रवास करेंगे प्रशासनिक अधिकारी

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर प्रशासनिक अधिकारी गांव में हर सप्ताह एक दिन गुजारेंगे और वहां रात्रि प्रवास भी करेंगे। रात्रि प्रवास कर वहां पर सरकार द्वारा शुरु की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे और किए गए विकास कार्यो का अवलोकन भी करेंगे। डीसी ने इस कार्य की जिम्मेदारी एडीसी व सीईओ जिला परिषद को दी है। इस तरह का जनसंवाद प्रत्येक खण्ड के एक गांव में स्थापित होगा ताकि लोग प्रशासन के साथ बैठकर गांवों की समस्याओं को उनके समक्ष रख सकें। कार्यक्रम में राहगिरी टीम के सदस्य भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हिस्सा लेंगे। इस बैठक में एडीसी वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ सुमित कुमार, बीडीपीओ रितु लाठर, राहगिरी टीम से गौरव लिख्खा, संदीप जिंदल, दीपक सलुजा, इरफान अली, विवेक कात्यिाल, मेहुल जैन इत्यादि उपस्थित रहे।