पीकेजी ग्रुप के डिप्लोमा छात्रों का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

0
153
Panipat News/Diploma students of PKG Group got 100% result
Panipat News/Diploma students of PKG Group got 100% result
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौडा, पानीपत के डिप्लोमा द्वितीय वर्ष के छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ। सभी छात्रों का अति उत्तम रिजल्ट रहा। खासकर गणित के विषय में सभी छात्रों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनके गणित के अध्यापक कपिल शर्मा ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और अन्य छात्र- छात्राओं को भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा। डायरेक्टर, डा. डीके राजोरिया और डीन, प्रोफेसर नीरज कुमार ने कपिल शर्मा और सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसा ही परिणाम लाने को कहा।