आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। डॉ आरके सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुटानी रोड़ पानीपत का सत्र 2021-22 का बाहरवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के मैनेजर अशोक मलिक ने बताया कि स्कूल की छात्रा दीक्षिता पुत्री जितेंदर अहलावत ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में 77 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिसका परिणाम शत-प्रतिशत रहा और 90 प्रतिशत से ऊपर 9 बच्चे और 80 प्रतिशत से ऊपर 22 बच्चे तथा 70 प्रतिशत से ऊपर 29 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की।

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
इस उपलक्ष में प्रिंसिपल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह उपलब्धि बच्चों की मेहनत और अध्यापकों की मेहनत से प्राप्त हुई है और बच्चों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। गुरुवार को सभी बच्चों को स्कूल में सम्मानित किया गया और बच्चों और अध्यापकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बहुत खुशी मनाई।
ये भी पढ़ें : सभी रोटेरियंस को पढ़ाया रोटरी के जनसेवा मिशन का पाठ
ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एमजीआईईपी के साथ करार
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित