आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में मंगलवार को दिग्विजय सिंह चौटाला इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और महाविद्यालय भृमण के दौरान हर्बल बॉटनिकल गार्डन में गुमभार का औषधीय गुणों से युक्त पौधा रोपित किया। ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत दिग्विजयसिंह चौटाला व इनकी धर्मपत्नी लगन चौटाला के विवाह की यादगार के रूप में हर्बल बॉटनिकल गार्डन में पौधारोपित किया गया।
हर्बल बॉटनिकल गार्डन अपने आप में निराला है
इस दौरान दिग्विजयसिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा भर के अनेक महाविद्यालयो, स्कूलों, विश्वविद्यालयो में अक्सर जाना हुआ है, लेकिन देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार व उनकी टीम के द्वारा हर्बल बॉटनिकल गार्डन बनाया गया है वह अपने आप में निराला है। एक इतिहास विषय के अध्यापक द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जो मुहिम चला रखी है वह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हर्बल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केंद्र व फल वाटिका सुनियोजित तरीके से बनाई गई है, इससे प्रदेश के अन्य महाविद्यालयो को प्रेरणा लेनी चाहिए। दिग्विजयसिंह चौटाला ने कहा कि प्राचार्या संजू अबरोल, सहायक प्रो. दलजीत कुमार, देवेन्द्र सिंह कादयान, बलराज देसवाल व इको क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा मेरी शादी के उपहार स्वरूप पौधारोपित करवाने से बड़ी खुशी महसूस हुई।
यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया