- फेडरेशन के अध्यक्ष बने दिग्विजय सिंह चौटाला, बांटे लड्डू
Aaj Samaj (आज समाज),Digvijay Singh Chautala Became The President of The Federation,पानीपत: दिग्विजय चौटाला को हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया का अध्यक्ष चुने जाने पर इनसो के राष्ट्रीय महासचिव व ब्लॉक समिति सदस्य राजेंद्र जैलदार के द्वारा गांव आसन कला के हैंडबॉल ग्राउंड पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई और जैलदार ने बताया कि दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में देश में हैंडबॉल नई ऊंचाइयों को छुएगा। राजेंद्र जैलदार ने स्टेडियम के खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि आप इसी तरह मेहनत करो, पहले की तरह अब भी दिग्विजय सिंह चौटाला खेल के सामान व अन्य चीजों की ग्राउंड पर कमी नहीं आने देंगे और जल्द ही हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात कर गांव के खेल स्टेडियम की चार दिवारी व स्टेडियम मे हाल बनवाया जाएगा। इस अवसर परसंदीप गुज्जर, पवन कोच, अमन, रोहित, विकास, अनिल, विक्रम, गौरव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Advocate Vijender Passed Away : ह्रदय गति रूकने से पूर्व बार प्रधान विजेंद्र का निधन
Connect With Us: Twitter Facebook