Digvijay Singh Chautala के हैंडबाल एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर इनसो ने बांटे लडडू

0
355
Panipat News/Digvijay Singh Chautala 
Panipat News/Digvijay Singh Chautala 
Aaj Samaj (आज समाज),Digvijay Singh Chautala,पानीपत : जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला को हैंडबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसको लेकर इनसो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मंगलवार को इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला को सर्वसम्मति से हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एच.ए.आई) का अध्यक्ष चुना गया। सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आई.ओ.ए.) की अध्यक्ष पीटी ऊषा की अध्यक्षता में हैंडबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया (एच.एफ.आई) और हैडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने खेल हित में एक होने का फैसला लिया और जजपा नेता दिग्विजय चौटाला को एच.ए.आई. का अध्यक्ष चुना गया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया की दिग्विजय चौटाला देश में हैंडबॉल खेल को बुलंदियों तक लेकर जाएंगे और  हैंडबाल खेल को नई पहचान दिलाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : ED Raids In Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों सहित 12 जगह छापे

यह भी पढ़ें :  Target Killing Again In J&K: आतंकियों ने उधमपुर के शख्स की अनंतनाग में गोली मारकार हत्या की

Connect With Us: Twitter Facebook