दिग्विजय चौटाला ने आर्य कॉलेज की नई कार्यकारिणी घोषित की

0
343
Panipat News/Digvijay Chautala announced the new executive of Arya College
Panipat News/Digvijay Chautala announced the new executive of Arya College
  • सचिन रोड़ इनसो आर्य कॉलेज के प्रधान नियुक्त
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) की आर्य कॉलेज की कार्यकारिणी घोषित की गई। बुधवार को जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज आर्य कॉलेज सभागार में पहुंचकर कार्यकारिणी घोषित की है। प्रोग्राम की अध्यक्षता इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने की कार्यकारिणी में सचिन रोड़ को कॉलेज प्रधान, रोहित रावल को उपप्रधान,अंकित गाहल्याण को महासचिव और युवराज देशवाल को आर्य कॉलेज चैयरमेन नियुक्त किया है।

इनसो पूरे भारत का नम्बर 1 छात्र संगठन

जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने छात्रों को बताया की छात्र संगठन इनसो लगातार छात्रों की समस्या सुनता है। छात्रों के साथ खड़ा रहता है। जिसके बावजूद इनसो ने पहले छात्र चुनाव में राजस्थान में काफी सैकड़ो पदो पर विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में जीत हासिल की थी, इसके बाद पीयू छात्र इलेक्शन में महासचिव के पद पर भारी मतों 1400 से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है, जिससे छात्र संगठन लगातार छात्रों के सोच पर पूरे भारत का नम्बर 1 छात्र संगठन बन गया है। जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विज्य चौटाला का आर्य कॉलेज पहुंचने पर छात्रों ने जोर दार तरीके से फूलो से स्वागत किया इसके साथ साथ इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल और राजेंद्र जैलदार ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और अपने विचार रखे।

हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाएंगे

जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने छात्रों को बताया कि हरियाणा के छात्रों के हित में छात्रों की मांग को देखते हुए जल्द हरियाणा में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रुप से करवाने की मांग रखेंगे जल्द से जल्द हरियाणा के शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाएंगे, जिससे अच्छे छात्र नेता उभर कर आएंगे।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान, जिला प्रधान सुरेश काला, इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल, इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार, व्यापार सेल के प्रदेश प्रभारी सुरेश मितल , हल्का प्रधान बिजेंद्र करहंस, हल्का प्रधान ग्रामीण धर्मबीर राठी,युवा प्रधान ज्यदेव नौल्था, सुरेश भट्टी, प्रदेश महासचिव रविंद्र मिन्ना, अजय बिंझौल, पंकज घणघस, अमन उरलाना समेत सैक्ड़ो छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook