धन्ना भगत की त्रिदिवसीय जयंती समारोह की तैयारी हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक

0
191
Panipat News/Dhanna Bhagat's three-day birth anniversary celebrations
Panipat News/Dhanna Bhagat's three-day birth anniversary celebrations
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेन्द्र सलूजा ने धन्ना भगत की कैथल जिले के गांव धनौरी में अयोजित होने वाले त्रिदिवसीय जयंती समारोह की तैयारी हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक सनौली स्तिथ कार्यालय पर ली। गजेंद्र सलूजा ने कहा कि 21, 22 तथा 23 अप्रैल तक चलने वाले समरोह हेतु गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले जाकर प्रचार प्रसार करे। उन्होंने कहा की समारोह में पहुंचकर धन्ना भगत का आर्शीवाद प्राप्त करे। हवन यज्ञ में  शामिल होकर पुण्य प्राप्त करे। 23 अप्रेल को मुख्य मंत्री  मनोहर लाल मुख्य मंत्री का उद्बोधन सुनने हेतु प्रेरित करे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा, भाजपा ज़िला महामंत्री अनुसूचित मोर्चे रविंद्र तूषमाद अटावला, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चे अनिल खत्री, पूर्व जिला मंत्री किसान मोर्चा अंकुर मलिक तथा अमित वर्मा मौजूद रहे।