Dhanna Bhagat Jayanti : 23 अप्रैल को कैथल के धनौरी में मनाई जाएगी धन्ना भगत की जयंती : रणदीप घनगस

0
223
Panipat News/Dhanna Bhagat Jayanti
Panipat News/Dhanna Bhagat Jayanti
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि व अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री मनोहरलाल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश सरकार द्वारा 23 अप्रैल को धन्ना भगत की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम गांव धनौरी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 21अप्रैल को हवन व 22 अप्रैल को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 23 अप्रैल को राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर एवम संत धन्ना भगत जयंती समारोह कमेटी के सदस्य रणदीप घनगस ने दी।

जयंती का कार्यक्रम 3 दिन का रहेगा

उन्होंने बताया कि हमारे महापुरुषों ने जो शिक्षाएं और वचन हमें दिया है उन सब का पालन करना हमारी जिम्मेवारी है। उनको पालन करने से हमारी जिंदगी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार समय-समय पर संत महापुरुषों की जयंती बनाती रहती है। उसी कड़ी में 23 अप्रैल को धन्ना भगत की जयंती गांव धनौरी में मनाई जाएगी। जयंती का कार्यक्रम 3 दिन का रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचे।