Asharam Bapu : अक्षय तृतीया के दिन आशारामजी आश्रम (डाडौला) ने शरबत और छाछ का वितरण किया

0
303
Panipat News/Devotees of Asharam Bapu distributed syrup and buttermilk on Akshaya Tritiya
Panipat News/Devotees of Asharam Bapu distributed syrup and buttermilk on Akshaya Tritiya

Aaj Samaj (आज समाज),Asharam Bapu, पानीपत: अक्षय तृतीया के शुभ दिन आशारामजी बापू की प्रेरणा द्वारा पानीपत बस स्टैंड पर बापू के भक्तों द्वारा शरबत और छाछ का वितरण किया गया। कड़कती धूप में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बापू के भक्त हजारों राहगीरों को ठंडा सरबत व शीतल छाछ लगातार पिलाते रहे। भीषण गर्मी से राहत के लिए लगभग 10,000 लोगों को शरबत और छाछ पिलाया गया। इस प्रकार की बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय सेवा आश्रम द्वारा समय समय पर होती रहती है । सेवाधारियों ने इस सेवा कार्य का सारा श्रेय अपने आशारामजी बापू को देते हुए उनको जल्द से जल्द ससम्मान जेल से रिहा करने की सरकार से अपील की। इस सेवा में आश्रम के संचालक अभिषेक भाई के साथ अन्य सेवादार रमेश गोयल, रवि, दिनेश कुमार, अमित कालरा, राजीव भाई, विजेंद्र, शीमा, दर्शना, कुसुम, सुमन, विमला, मीना, आदि सेवादार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook