Panipat News | पानीपत। आठ मरला स्थित श्री राम भक्त हनुमान सभा द्वारा श्री हनुमान जी के पावन चालीसा व्रत के शुभारंभ पर आठ माला में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रात हवन यज्ञ के साथ झंडा रसम की गई एवं सभा स्थल की धार्मिक रीति रिवाज के साथ की गई। इस अवसर पर स्वामी जगन्नाथ धाम के संचालक महंत स्वामी अरुण दास महाराज एवं समाजसेवी अमित वर्मा उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
शाम के समय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री हरिनाम संकीर्तन एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिक्रम राय शाह ने बाबा के आगे अपना शीश नवाया एवं पाठ में अपनी भागीदारी निभाई। इस मौके पर गुरुदेव स्वामी जगन्नाथ धाम के संचालक महंत स्वामी अरुण दास महाराज ने अपना विशेष आशीर्वाद दिया एवं सभी को अपने वचनों से चालीसा व्रत की महत्ता के बारे में बताया।
साथ ही संकीर्तन में श्री हरिनाम महिमा का गुणगान पंडित यशपाल वशिष्ठ एवं साहिल वशिष्ठ ने सुरों की प्रस्तुति देकर किया। कार्यक्रम पश्चात अतुल्य भंडारे की व्यवस्था की गई थी एवं प्रसादी स्वरूप सभी को श्री हनुमान चालीसा पाठ की पुस्तिका दी गई।
कार्यक्रम में सेवादार स्वरूप सभा कार्यकारिणी के सदस्य अक्षय मिगलानी, रवि मिगलानी, नीरज गर्ग, रितेश नारंग, विनीत खुराना, कमल दुआ, साहिल सलूजा, कालू(लविश) डोगरा, हरप्रीत सिंह, अभिनंदन शर्मा , चिराग शर्मा, आयुष्मान, सुक्रित, राहुल भाटिया, अनुभव, शिवम सहवाग, हर्ष, हर्षित चुघ, वंश, आर्यन, सरताज इत्यादि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Panipat News : राजीव परुथी को मिली सीएमएसबी के स्टेट प्रेसिडेंट हरियाणा पद की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें : Panipat News : अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के हिसार अधिवेशन में जाटों ने विश्व जाट एकता की भरी हुंकार
यह भी पढ़ें : Ambala News : जीवन जीने की कला शिक्षकों के द्वारा हमें सीखने को मिलती है