आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देवी मंदिर में इस बार नगर सहभोज होगा। उक्त घोषणा हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा की गई। तैयारियों का खाका लेने के लिए अग्रवाल वैश्य पंचायत के एवं श्री रामलीला कमेटी देवी मंदिर के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। देवी मंदिर के पदाधिकारी जोगिंदर गोयल ने कहा अग्रवाल वैश्य पंचायत रजिस्टर्ड पानीपत की सभी संस्थाओं द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव का तहे दिल से स्वागत करेंगी। जोगिंदर गोयल ने कहा कि पानीपत वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि जाति पाती धर्म के भेद को बुलाकर सब भाई एक मंच पर एक साथ हनुमान जी का यशोगान कर रहे है।
यात्रा देवी मंदिर में 6 अप्रैल को पहुंचेगी
इस अवसर पर पानीपत की समस्त धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने निर्णय लिया कि वह अपने अपने खानपान के स्टाल देवी मंदिर में लगाएंगे। देवी मंदिर के विशालकाय मैदान में सभी संस्थाएं अपने अपने विभिन्न खानपान के स्टाल लगाकर रखेंगी। पानीपत की विभिन्न संस्थाएं दिल खोलकर मैदान में आ चुकी है जहां सह भोज का समस्त पानीपत वासियों को निमंत्रण दिया जा रहा है, ज्ञातव्य है कि सनोली रोड भीमगोडा मंदिर से यात्रा पानीपत के मुख्य बाजारों से होती हुई देवी मंदिर में 6 अप्रैल को पहुंचेगी। इस अवसर पर आदर्श गुप्ता नवल जिंदल, वीरेंद्र भोला, रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, सूरज, संजय बंसल, सतवीर गोयल, डॉक्टर अशोक नारंग, राजीव तुली, रमेश चुघ, अशोक नारंग, प्रीतम गुलाटी, हरीश बंसल विकास गोयल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया